जैन मुनि तरुण सागर जी के कुछ खास विचार....
ध्यान रखें कभी भी माता-पिता डांटे तो
बुरा नहीं मानना चाहिए,
बल्कि ये सोचना चाहिए कि गलती होने पर
माता-पिता नहीं डाटेंगे तो कौन डाटेगा।
कभी अपने से छोटे व्यक्ति से कोई गलती हो जाए तो
ये सोचकर उन्हें माफ कर देना
कि गलतियां छोटे नहीं करेंगे तो और कौन करेगा।
गुलाब कांटों के बीच में ही खिलता है।
तुम भी परिस्थितियों में प्रसत्र रहोगे
तो लोग तुमसे भी गुलाब की तरह प्रेम करेंगे।
हमेषा ध्यान रखना जीवित व्यक्ति ही प्रसत्र रह सकता है,
मुर्दा कभी नहीं मुस्कुराता नहीं है,
कोई कुत्ता चाहे तो भी मुस्कुरा नहीं सकता,
प्रसत्र रहना तो सिर्फ मनुश्यों के भाग्य में ही है।
इसीलिए हर पल ख्ुष रहना चाहिए।
अगर किसी को जीतना है
तो उसे तलवार से नहीं,
बल्कि प्रेम से ही जीता जा सकता है।
तलवार से उसे आप हरा सकते हैं,
लेकिन उससे जीत नहीं सकते।
जब भी जीवन में परेषानियां आती हैं
तो सहनषक्ति पैदा करो।
जो सहता है, वही रहता है।
अपना चिंतन बदलोगे तो
सबकुछ बदल जाएगा।
परिवार के किसी सदस्य को तुम नहीं बदल सकते।
तुम अपने आपको बदल सकते हो,
यह तुम्हारा अधिकार भी है।
मंदिर और सत्संग से घर आओ तो
तुम्हारी पत्नी को लगना चाहिए
कि बदले-बदले मेरे सरकार नजर आते हैं।
कभी वैसा मजाक किसी के साथ न करें,
जैसा मजाक आप खुद सहन नहीं कर सकते हैं।
भले ही अपनों से लड़ लेना,
झगड़ लेना, लेना पिट जाना
या फिर पीट देना,
लेकिन कभी भी बोलचाल बंद नहीं करनी चाहिए,
क्योंकि बोलचाल बंद होते ही सुलह के सारे रास्ते बंद हो जाते हैं।
अगर तुम्हारी वजह से किसी की आंखों में आंसू
आए तो ये सबसे बड़ा पाप है। लोग मरने के बाद तुम्हारे
लिए रोए, यही सबसे बड़ा पुण्य है। इसीलिए जिंदगी में
ऐसे काम करना चाहिए कि, मरने के बाद आत्मा की
ष्षांति के लिए किसी और को प्रार्थना न करनी पडे़।
संघर्श के बिना मिली सफलता को
संभालना बड़ा मुष्किल होता है।
DESIGN WITH ANY PRODUCT
ANY LOGO TAG WITH FESTIVAL DESIGN & STAUS
ANY PERSON CONTECT MAKE FOR DESIGN EMAIL ID rg122122@gmail.com
Whats app no. +91 9891758675
MANY PEOPLE ARE DOWNLOAD wallpaper, status, animals
wallpaper, and status design with image, all festival design, and graphic
design, HD wallpaper,